Brain Tumor (Medulloblastoma)




Surgery Done by : Dr. Abhishek Chauhan (Senior Neurosurgeon, BIMR Hospitals, Gwalior) & team

Brain Tumor

बीआईएमआर हॉस्पिटल में हुआ ब्रेन ट्यूमर (Medulloblastoma) का सफल ऑपरेशन

विगत दिनों 12 वर्षीय एक मरीज जिसको दो माह से सिरदर्द, उल्टी व चलने में लड़खड़ाहट की समस्या से जूझ रहा था । एक दिन अचानक सिरदर्द के साथ बच्चा बेहोशी की हालत में चला गया । उसके परिजन उसे लेकर बीआईएमआर हॉस्पिटल में पहुंचे जहाँ पर बीआईएमआर हॉस्पिटल के वरिष्ठ न्यूरोसर्जन डॉ. अभिषेक चौहान ने मरीज को देखा और तुरंत उसकी एमआरआई कराइ गई जिसमे बच्चे के दिमाग के काफी भीतरी व महत्वपूर्ण भाग में ब्रेन ट्यूमर (Medulloblastoma) के होने का पता चला जो की एक Cancerous (ग्रेड 4) ट्यूमर है ।

बीआईएमआर हॉस्पिटल में 6 घंटे चले ऑपरेशन में ट्यूमर को पूरी तरह निकाला गया । ऑपरेशन के पश्चात मरीज अब पूर्णतः स्वस्थ है ।

ऑपरेशन के बाद किये गए सिर के सी टी स्कैन में ट्यूमर का कोई नामोनिशान नहीं मिला ।